Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बेजुबानो का सहारा बने युवा समाजसेवी रविंद्र गुप्ता


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में तमाम इधर-उधर घूम रहे बेसहारा जानवरों का समाजसेवी रविंद्र गुप्ता सहारा बन रहे हैं ।बीमार जानवर हो या फिर मुसीबत में फंसे जानवर सभी के लिए देवदूत बनकर रविंद्र गुप्ता हर जगह पहुंच रहे हैं । रविंद्र गुप्ता ऐसा संभव जानवरों की सहायता भी समय-समय पर कर रहे हैं ।



      भगवती गंज के मूल निवासी पेशे से व्यापारी अपने समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं । युवा समाजसेवी रविंद्र गुप्ता कमलापुरी के कार्यों की अब चारों तरफ प्रशंसा होने लगी है । कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता करना हो या फिर बेजुबान बंदरों साथ जानवरों को केला, हरी सब्जी व चारा खिलाना हो सभी जगह रविंद्र गुप्ता की मौजूदगी नजर आई । अब आलम यहां तक पहुंच गया है कि लोग नगर पालिका को फोन करने के बजाय रविंद्र गुप्ता को जानवरों की सहायता के लिए फोन करने लगे हैं । स्थानीय लोगों की माने तो नगर पालिका को फोन करने पर कर्मचारी भले ना पहुंचे परंतु रविंद्र गुप्ता को फोन करने पर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और यथासंभव सहयोग कर रहे हैं । रविंद्र गुप्ता का कहना है कि उन्हें बेजुबान बेसहारा जानवरों की सहायता करें काफी सुकून मिलता है । उन्होंने तमाम बीमार तथा घायल हुए जानवरों की इलाज चिकित्सकों को बुलाकर कराया है । यदि कोई जानवर गड्ढे में तालाब में या फिर बड़े नालों में गिरकर फंस जाता है तो उसे निकलवाने में भी वह काफी मदद करते हैं । कभी नगरपालिका की गाड़ी बुला कर दुर्घटना में मरे जानवरों की अंत्येष्टि कराने का काम करते हैं तो कभी गड्ढों में फंसे जानवरों को फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला कर बाहर निकलवाने का काम भी करते हैं । बेसहारा जानवरों की सहायता करना अब उनके दिनचर्या में शामिल हो चुका है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे