Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने उपवास रख, दिया 24 घंटे धरना

द्विपक्षीय वार्ताओं में बनी सहमतियों का कारपोरेशन द्वारा क्रियान्वयन न किये जाने के कारण सदस्यों में भारी रोष

सुनील उपाध्याय

बस्ती। जनपद में सोमवार को प्रातः10 बजे से प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयो एवं बिजली परियोजना मुख्यालयो पर समस्त जूनियर इन्जीनियर्स/प्रोन्नत अभियन्ता (पाली ड्यूटी को छोड़कर) 24 घन्टे अनवरत उपवास रख कर अनशन पर बैठे रहे। जिले में  मुख्यालय जनपद बस्ती मे यह कार्यक्रम कार्यालय मुख्य अभियंता बस्ती मालवीय रोड पर आयोजित किया गया।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन (उ0प्र0) द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के माध्यम से लंबित वेतन विसंगतियों, ए0सी0पी0, वरिष्ठता, अधिष्ठान संबंधी समस्याओ और विभाग की तेजी से बदल रही कार्यप्रणाली के दौरान नित्य प्रति विभागीय कार्यों में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए संगठन द्वारा अनेकों बार अनुरोध किया गया एवं विपरीत परिस्थितियों में भी ऊर्जा प्रबंधन से संवाद और परस्पर सहयोग के द्वारा संवर्ग की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाता रहा है किन्तु उनका सकारात्मक समाधान न होने के कारण इस आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ा है।

आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबोधित करते हुए संगठन के जनपद अध्यक्ष  अशोक चंद्र पाल ने कहा कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा संगठन के महत्वपूर्ण न्यायोचित माँगो अवर अभियन्ता की ए0सी0पी0 दीर्घा में आने वाले नान फंक्शनल ग्रेड वेतन 4800/- के वेतनमान को ए0सी0पी0 की दीर्घा से विलोपित कर प्रथम समयबद्ध वेतनमान सहायक अभियंता पद का करने, अवर अभियन्ता से सहायक अभियन्ता पद पर प्रोन्नत कार्मिकों, जिनके तृतीय ए0सी0पी0 के आदेश 01 जनवरी 2020 एवं 16.08.2021 को निर्गत किया जा चुके है। उनका वेतन निर्धारण निगम/कारपोरेशन में विद्यमान व्यवस्था के क्रम में वेतन पर्ची अतिशीघ्र जारी करने, जूनियर इंजीनियर को पर्याप्त सुरक्षा न उपलब्ध कराया जाना,  जैसी समस्याओ का निराकरण न करने के कारण केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के क्रम में सामूहिक आंदोलन प्रारम्भ किया जा रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जनपद सचिव इं0 जितेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि संगठन के साथ प्रबंधन द्वारा पूर्व मे बनी सहमतियो के अनुसार आदेश जारी न किये जाने, प्रेषित मॉग-पत्र के बिन्दुओं के अनुसार सहायक अभियन्ता के वरिष्ठता निर्धारण मे पर्देदारी कर अन्याय किये जाने, अवर अभियंताओ को 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु न्यूनतम आवश्यक संसाधन न उपलब्ध कराने, दोषपूर्ण एवं अव्यवहारिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर एकतरफा दंडात्मक कार्यवाहियों का निराकरण न किये जाने तथा बिजली थानों पर संगठन द्वारा दिये गए सुझावों पर अमल न होने एवं पारेषण इकाई तथा जल विद्युत निगम के विभिन्न न्यायोचित प्रकरण का निस्तारण न किये जाने इत्यादि के कारण ध्यानाकर्षण आन्दोलन के माध्यम से ऊर्जा प्रबन्धन का ध्यानाकर्षण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ मे कई मांगो को लेकर धरने पर जूनियर इंजीनियर अड़े रहे।

वही विधुत विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि सभी जूनियर इंजीनियर अपने मांगो को लेकर 24 घंटे अनवरत उपवास रखते हुए अनवरत अनशन पर बैठे है। जिसको लेकर मैं इनके मांगो को शासन तक भेज दिया हु, और इनके सभी मांगे जायज है।

इस कार्यक्रम में सामूहिक उपवास कार्यक्रम समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंता केयर यादव पी ए के उपाध्याय एलबी यादव अभय कुमार सिंह अभय कुमार राघवेंद्र द्विवेदी मनोज कुमार अखिलेश कुमार आरबी यादव प्रकाश शर्मा अभिषेक ओझा आशुतोष सत्येंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे