Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत फायर ब्रिगेड प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के बताए तरीके

गिरवर सिंह 

झाँसी: मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले राजकीय इंटर कॉलेज मगरपुर में आज मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत फायर ब्रिगेड प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं को आग से बचाव के तरीके बताए। फायर ब्रिगेड प्रभारी के द्वारा मॉक ड्रिल करके उपस्थित छात्र छात्राओं को आग लगने के दौरान कैसे सावधानी रखें और सूझबूझ के साथ कैसे आग पर काबू पाएं।


इस संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उनकी टीम के द्वारा मौके पर ही स्कूली छात्र छात्राओं को आग लगाकर दिखाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं से भी आग बुझबाई गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने भी आग बुझाने के तरीकों को सीखा। साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं को दी गई। बताते चलें सरकार द्वारा आपदा से बचाव के तरीकों से स्कूली छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी अनहोनी के आपदा से बाहर आया जा सके। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे