Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एनएच 730 पर स्थित होटल में हुई हजारों की चोरी

कमलेश जायसवाल

लखीमपुर खीरी:थाना ईसानगर क्षेत्र के एनएच 730 पर स्थित बसढिया चौराहे पर स्थित होटल में सोमवार की रात चोरों ने नकदी समेत हजारों का सामान चुरा ले गए। 


अलसुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचीं पुलिस ने जांच शुरू कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।


सोमवार की रात बसढिया चौराहे पर स्थित राजेन्द्र कुमार पुत्र बसन्त सैनी के होटल में चोरों ने 800 रुपये नकदी समेत दो किस्ती मिठाई,एक बैटरी,कनवर्टर ,कोल्ड्रिंक 2 पेटी,2 भगौना समेत अन्य सामान चुरा ले गए। 


इस दौरान आयुष व संतोष होटल के अंदर सो रहे थे जिनको करीब 2 बजे रात को चोरी होने की जानकारी हुई तो स्थानीय पुलिस समेत 112 पर सूचना दी। 


सूचना पाकर मंगलवार को सुबह पहुचीं पीआरवी 2894 व खमरिया पुलिस ने मौके पर जाकर जांच कर हुए नुकसान का आंकलन कर चोरों की खोज कर जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है। 


होटल में हुई चोरी के बाद चौराहे पर स्थित अन्य दुकानदारों ने पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए है। 


बताते चले क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों के बाद भी स्थानीय पुलिस शातिर चोरों को पकड़ पाने में अस्मर्थ नजर आ रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे