Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस किया भंडाफोड़,तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार


बी पी त्रिपाठी

गोण्डा । आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोण्डा नगर क्षेत्र से पूर्व में हुई वाहन चोरी के मुकदमा संख्या-27/22, धारा 379 भादवि व मुकदमा संख्या-39/22, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी हुई मोटरसाईकिलों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु टीमें गठित कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश प्र0नि0 कोतवाली नगर को दिया गया था। 


उक्त निर्देश के अनुक्रम मे प्र0नि0 कोतवाली नगर द्वारा 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। शनिवार को गठित पुलिस टीमें क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि मुखबिर खास की सूचना पर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशादेही पर 03 चोरी की मोटसाईकिलें बरामद की गयी। 


जामातालाशी के दौरान आरोपी युवक मुकुल उर्फ सुशान्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 कारतूस व आरोपी युवक रोहित के कब्जे से 01 नाजायज चाकू भी बरामद किया गया। 


उक्त बरामदगी के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो ने अपने अन्य साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर गोण्डा शहर क्षेत्र व जनपद कानपुर नगर से तीनो मोटरसाईकिलों को चोरी करना बताया है। 


आरोपी बरामद तीनों मोटरसाईकिलों के असली नम्बर प्लेट बदलकर कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहे थे तथा उन्हे कही बेचने की फिराक में थे। 


बरामद मोटरसाईकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 


पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमों को उत्साहवर्द्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे