Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या:संतो ने शिवनारायणदास को बनाया राम रमा बाबा मंदिर का महंथ व अभिषेकदास को अधिकारी

वासुदेव यादव

अयोध्या। साकेत पेट्रोल पंप हाइवे निकट स्थित राम रमा बाबा मंदिर का नया महंत शिवनारायणदास और अधिकारी अभिषेकदास को रविवार दोपहर कंठी चद्दर और तिलक लगाकर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के सभी सन्त महंत नागातीत और अयोध्या के सभी प्रमुख धर्म आचार्यों ने बनाया। 


यहां पर साधु संत परम्परा के अनुसार शिवनारायणदास को महंत व अभिषेकदास को अधिकारी बनाया गया है।

 

ज्ञात हो कि गत दिनों रम रमा बाबा मंदिर के महंत भगवानदास महराज उर्फ रम रमा बाबा का साकेतवास हो गया था। 


इसी उपलक्ष में आज मंदिर में महंती समारोह और भंडारे का विराट आयोजन किया गया। 

  

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास महराज के परम शिष्य संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयदास महराज ने कंठी चद्दर व तिलक लगाकर शिवनारायणदास को मंदिर का महंत व अभिषेकदास महराज को विधिक रूप से उत्तराधिकारी घोषित किया। 



जबकि महंत अर्जुनदास ने कंठी चद्दर भेंटकर दोनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किए। जगतगुरु राम दिनेशाचार्य ने साकेतवासी महंत भगवानदास उर्फ रम रमा बाबा को याद करते हुए कहा कि वे निर्मल छवि के सिद्ध संत रहे और भगवान श्री राम के परम अनुरागी रहे। 


उनकी कृपा मंदिर के नवनियुक्त महंत शिवनारायणदास और अधिकारी अभिषेकदास पर बनी रहे। 


जबकि हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के शिष्य अंतरराष्ट्रीय पहलवान मामादास ने कहा कि महंत शिवनारायणदास और अधिकारी अभिषेकदास के नेतृत्व में यह प्राचीन मंदिर सतत विकास उन्नति की ओर अग्रसर होगा। 


महंती समारोह के उपरांत साधु संत और भक्तों का विराट भंडारा आयोजित किया गया। 


इस भंडारे में आए सभी संत महंत को दक्षिणा और अंग वस्त्र भेंटकर नवनियुक्त महंत शिवनारायणदास और अधिकारी अभिषेकदास ने स्वागत सत्कार किया। 


कार्यक्रम में आये सब सन्त महंत ने नवनियुक्त महंत शिवनारायणदास व अधिकारी अभिषेकदास के बनाये जाने पर अपना आशीर्वाद देकर हर्ष भी जताये। 

  

इस दौरान महंत माधवदास, डॉ महेशदास, संजय शुक्ला, पहलवान हेमंतदास, महंत रमेशदास, पहलवान अभयदास, पहलवान मनीरामदास, राकेशदास, सूर्यभानदास, गजाधरदास, पहलवान राजेशदास, महंत नागा रामलखनदास व ओम प्रकाशदास सहित अन्य सन्त महंत शिष्य व भक्तगण आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे