Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर पुलिस ने मिलावटी शराब बेंच रहे पांच लोगों को किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में मिलावटी शराब व उपकरण हुए बरामद

सिसैया चौराहे की देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों मे संचालित हो रहा था गोरखधंधा

दो लाख बीस हजार चार सौ बीस रुपये की नकदी भी हुई ज़ब्त

कमलेश जयसवाल

खमरिया खीरी :पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार की रात सीओ धौरहरा की अगुवाई में थाना ईसानगर क्षेत्र के सिसैया में स्थित सरकारी देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर अवैध शराब के ख़िलाफ़ चलाये गए अभियान में पुलिस व आबकारी विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब,नकली बार कोड,खाली शीशी,रैपर,ढक्कन व नकली शराब तैयार करने वाले उपकरण बरामद करते हुए पांच लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया। 


वहीं तीन फ़रार शराब माफियाओं की तलाश जारी रखे हुए है।


शुक्रवार को रात धौरहरा सीओ टीएन दुबे की देखरेख में थाना ईसानगर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व आबकारी निरीक्षक कुमारी अंशु चौहान अपनी संयुक्त टीम के साथ सिसैया में स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर रात करीब 8 बजे छापेमार कार्रवाई करते हुए 51 पेटी देशी शराब एवं 45 पेटी अंग्रेजी शराब समेत भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के साथ साथ 295 खाली ढक्कन,429 प्लास्टिक पौव्वा,रॉयल स्टेग के दो कैरेट समेत अन्य उपकरण व नकली शराब बेंचकर जुटाएं गए 2,20,420 रुपये बरामद करते हुए नकली शराब बनाकर बेचने में माहिर पंकज पुत्र अवधेश निवासी हसनापुर,दिनेश पुत्र रामसेवक,हरीनारायण पुत्र सेवकराम निवासीगण हसनपुर कटौली,राजू पुत्र कामता निवासी ईसानगर व मुकेश पुत्र रामकुमार निवासी पिपरिया को पकड़कर लिया। 


अचानक हुई कार्रवाई के बाद शराब माफिया में अफ़रातफ़री मच गई। 


शनिवार को थाना पुलिस ने आबकारी विभाग की मौजूदगी में आठ लोगों पर मुक़दमा पंजीकृत कर पकड़े गए पांच लोगों को जेल भेज दिया। 


वहीं मौके से फरार हुए भगौती पुत्र हरद्वारी,लालता पुत्र हरद्वारी व संदीप पुत्र किशोरी निवासीगण हसनपुर कटौली की तलाश शुरू कर दी है। 


इस दौरान चलाएं गए अभियान में अपराध निरीक्षक रंधा सिंह व उपनिरीक्षक सतीश द्विवेदी, कुलदीप सिंह, साहब लाल, आरक्षी अंकित राठी, धीरेंद्र सिंह, अंकित चौधरी, अमन यादव समेत आबकारी टीम भी मौजूद रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे