Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत:स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं अधिकारी,जानें ब्लॉक की जमीनी हकीकत

 

संजय कुमार यादव 

बभनजोत गोण्डा: जिले के बभनजोत ब्लाक में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान व अधिकारी शामिल हैं.

दरवाजे पर लटक रहा ताला

शौचालयों में ताले लटके हैं तो ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं ।बभनजोत ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से  सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया गया हैं। ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में शौचालय  बनकर तैयार हो गए हैं तो वहीं कई शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हैं.


ब्लॉक के अंतर्गत में अधिकांश सामुदायिक शौचालयों पर ताला लटकता हुआ नजर आ रहा है। 


इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में अधिकारी भी शामिल  है ।


प्रशासनिक अमले की लापरवाही के चलते शौचालयों का निर्माण होने के बाद इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. 


निर्माण के बाद शौचालयों में ताला लटक रहा है. ऐसे में ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश हैं।



पंचायतों में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालयों में ताला बंद है. ऐसे में शौचालय शोपीस बनकर रह गए हैं. 


जिले में स्वच्छता की मुहिम को परवान चढ़ाने के उद्देश्य से गांवों में सामुदायिक शौचालय बनवाए गए थे लेकिन मोकलपुर,

सिंगारघाट,बैजलपुर, ढोढऊपुर, नैवागांव, केशवनगर ग्रंट, भानपुर, मधईपुर सहित ब्लॉक के कई और ग्राम पंचायतों में अभी तक सामुदायिक शौचालयों का ताला नहीं खुल सका है। 


इस बाबत एडीओ पंचायत संजय जयसवाल,गणेश प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों मे सामुदायिक शौचालय का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिस ग्राम पंचायत में कार्य बाकी है उसका कार्य प्रगति पर है 31 जनवरी तक सभी ग्राम पंचायतों को हैंड ओवर कर ताला खुलवा दिया जाएगा ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे