Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़:रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के जन्मदिन के  अवसर पर प्रतापगढ़ में स्थित V2 मार्ट अजीत नगर के बगल नवनिर्मित एसजीएस चैरिटेबल ब्लड सेंटर का उद्घाटन  किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक में रक्तदान संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पहला आयोजन करवाया गया।जिसमें रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा आज 20 वीं बार रक्तदान किया गया। 


एसजीएस चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रबंधक सर्वेश मिश्रा ने संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्थान के समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग की वजह से आज इस प्रतिष्ठान की शुरुआत कर दी गई है।


उन्होंने बताया कि इस ब्लड बैंक के माध्यम से पीआरबीसी,प्लाजमा प्लेटलेट्स, जरूरतमंदों को प्रदान करवाया जाएगा। 


अभी तक प्रतापगढ़ में सिर्फ होल ब्लड की व्यवस्था थी। जनपद में पहली ऐसी ब्लड बैंक है जहां पर ब्लड से संबंधित समस्त (पीआरबीसी, प्लाजमा प्लेटलेट्स) अलग-अलग मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। 


आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय अंकुर पाण्डेय,नितिन तिवारी,अर्सलान सिद्दीकी,सर्वेश मिश्रा डॉ प्रमोद त्रिपाठी महफूज आलम सत्यम पांडेय अंकित कुमार दुबे विशाल मौर्य शुभम सक्सेना समेत कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया।


 डॉ प्रमोद ने कहा किआज उनके स्वर्गीय पिता डॉ एल के त्रिपाठी जी का जन्मदिन है, पिताजी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मैं रक्तदान कर रहा हूं। आने वाले वर्षों में भी मैं हमेशा रक्तदान करता रहूंगा और जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग करूंगा। 


निर्मल पांडेय ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का विषय है हमारे जन्मदिन के अवसर पर हमारे संस्थान की एक सहयोगी संस्था ब्लड बैंक का सृजन हमारे प्रतापगढ़ जनपद में हुआ है जिसके लिए हम सर्वेश मिश्रा जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि आज रक्तदान संस्थान के माध्यम से पूरे देश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया गया है। 


इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर डी द्विवेदी, डॉ पी पी पांडेय डॉ आर पी चौबे, डॉ सुधाकर सिंह डिप्टी सीएमओ डॉ एस के पांडेय,पवन नंदन भट्ट, आर डी पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पिंकी गुप्ता (दयाल स्टोर)पूर्व रणजी ट्रॉफी चैंपियन आदित्य शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक अंतू अनिल कुमार दुबे, रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन रमेश यादव, डॉ अनुज चौरसिया सतीश जायसवाल,सौरभ सिंह,शिवपूजन द्विवेदी,अजय यादव, हिमांशु सक्सेना, शुभम सिंह आदि लोग  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे