रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज बाजार से अपने घर वापस जा रहे 24 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई।
घटना करनैलगंज कटरा बाजार रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार देर शाम की है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। करनैलगंज-कटरा बाजार मार्ग स्थित शहीद मर्द बाबा मजार के निकट रेलवे क्रासिंग पर कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम कलहंसन बरवलिया निवासी मुकेश सिंह 24 करनैलगंज बाजार से वापस अपने घर जा रहा था।
उसी बीच क्रासिंग से निकल रही डीआरएम की लाइट्स गुड्स ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई।
कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है।
करनैलगंज रेलवे स्टेशन मास्टर अरशद मोहम्मद ने बताया कि सूचना रेल विभाग के अधिकारियों को दी गई है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ