Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:लोकतंत्र के पर्व पर सभी को बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा :डीआईओएस


जनपद के विभिन्न विद्यालयों से निकाली गई मतदाता जागरुक का रैली

एस के शुक्ला

 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वदा नंद के आदेशानुसार तहसील रानीगंज में  राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा रानीगंज सहित विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के निर्देशन में कुसुम मौर्य,डॉ रुचि पांडेय,ललिता पटेल,पूजा पटेल,दीपक कुमार सिंह,राजेश कुमार, अशोक कुमार के संयोजन में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भाषण प्रतियोगिता अयोजित किया गया।


जिसमें प्रथम स्थान पर सायमा बानो कक्षा 12,द्वितीय स्थान पर रिया विश्वकर्मा कक्षा 12 और तृतीय स्थान पर पिंकी बिंद कक्षा 12 रहीं। 


राजकीय उ मा वि सुल्तानपुर गौरा में प्रधानाचार्य पृथ्वीपाल सिंह यादव के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आस पास के क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन किया गया। 


जनपद मुख्यालय पर अबुल कलाम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य आजाद अहमद के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। 


तहसील पट्टी में स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी सहित विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डॉ शिवानी मतानहेलिया के निर्देशन में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया तथा नए मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सर्वदा नंद द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों कर्मचारियों विद्यार्थियों को संबोधित किया गया।


उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रयास करना चाहिए,साथ ही आस पास पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी नैतिक मतदान और शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करके मतदान करना है।


कोई मतदाता छूटे नहीं के लक्ष्य के साथ मतदान में भाग लेना है।संयोजक प्राचार्य डॉ अखिलेश पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।


तहसील लालगंज में कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज लालगंज और अवधेश विद्या निकेतन इंटर कालेज लालगंज सहित विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।


तहसील कुंडा में विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरुकता रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। 


इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनाव 27फरवरी 2022 में जनपद में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना बनाकर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे