Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्रद्धांजलि दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को प्रबंध निदेशक के साथ प्रबंध मंडल के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों तथा अध्यापक अध्यापिकाओ के साथ विद्यालय के बच्चों ने पुलवामा घटना में शहीद वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।



जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों का श्रद्धांजलि दिवस‘‘ मनाया गया। 


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा तत्पश्चात् समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 


पुलवामा के हमले के बारे में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नें बच्चों को बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें लगभग 40 भारतीय जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल भी हुए। 


आंतकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो था, जिसमें 300 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक था। 


साथ में यह भी बताया कि पुलवामा हमले की बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है। 


पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को शत् शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रंदांजलि दी।


‘‘पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कैडिल जलाकर तथा हाथों में पोस्टर लेकर वीर जवानों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी। 


इस अवसर पर माशू श्रीवास्तव तथा अंशिका श्रीवास्तव नें आंतकी हमले में मारे गये वीर जवानों को याद करते हुए एक भाषण प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर बैठे सभी छात्र तथा अध्यापक अध्यापिकायें भाव विभोर हो उठे तथा उनकी आँखो में आंशू आ गये। 


बच्चों ने अपनी भाषण में बताया कि पूरा देश 14 फरवरी को वेलेनटाइन के रूप में मनाता है, लेकिन हमारा भारत देश इसे ब्लैक डे के रूप में हमेशा मनायेगा। 


हम भारतीय को अपने जवानों पर गर्व है। और उन्ही के वजह से हम आम जनता अपने घरो में सुरक्षित बैठे है। 


इस अवसर पर सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, (ऑनलाइन) उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने ‘‘पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे