Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का हुआ प्रारंभ, डीएम, सीडीओ ने किया निरीक्षण

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल एव मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशा प्रिया के आदेशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्षता पूर्ण, शुचिता पूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर के संत एंथोनी इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय 15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 



उक्त अवसर पर पार्टी वार पीठासीन,प्रथम मतदान अधिकारी,द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 


इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण की कार्यशाला दो पारियों में प्रारंभ हुई। 


सभी कार्मिकों को सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 


इस प्रशिक्षण कार्यशाला का औचक निरिक्षण डॉ नितिन बंसल जिलाधिकारी ,ईशा प्रिया मुख्य विकास अधिकारी एवं उनके साथ प्रेक्षक द्वारा किया गया। 


इस दौरान उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे हुए सभी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण के बाद वोटिंग करने के लिए लगाए गए विधानसभा वार पंडालों का निरीक्षण भी किया और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और वैक्सीनेशन,मास्क और सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जानकारी ली और संतुष्ट हुए। 


उन्होंने कक्षा में चल रहे प्रशिक्षण को देखा और मास्टर ट्रेनर्स से बात करके उन्हें कुशलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया। 


इस अवसर पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक/ नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सर्वदा नंद, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बरहदा डॉ विंध्याचल सिंह,डॉ मोहम्मद अनीस,धर्मेंद्र कुमार ओझा, अनिल कुमार सिंह,अशोक शुक्ला,विमलेश कुमार तिवारी,गौतम प्रसाद, रिचा सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ,राम कुमार सिंह,सुशील सिंह आदि रहे। 


इस प्रशिक्षण में सभी मतदान कार्मिकों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन यानी पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 


विशेष रुप से दिखावटी मतदान की प्रक्रिया के बारे में एवं पीठासीन अधिकारियों के कार्य एवं उनके दायित्व प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 पहचान पत्र जो मतदान करने के लिए आवश्यक है और इन्हीं से मतदाता की वास्तविक पहचान होगी बताने के साथ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एंव महत्वपूर्ण प्रपत्र के बारे में बताया गया। 


मास्टर ट्रेनर्स सामान्य एवं ईवीएम के माध्यम से प्रशिक्षण सुचारु ढंग से संपन्न हुआ। 


सभी मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया गया और उनके प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे