Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP ELECTION 2022 BALRAMPUR:वर्चुअल तरीके से मतदान के लिए किया गया जागरूक


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को 1 मिनट सार्ट वीडियो के साथ जागरूक किया गया


जानकारी के अनुसार 04 फरवरी को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के दिशा निर्देशन में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में ऑनलाइन द्वारा अभिभावकों के लिए ‘‘मतदान के लिए जागरूकता अभियान‘‘ चलाया गया। 


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र मे मतदान को लेकर कम होते रूझान देखने को मिलता है, 


क्योंकि मतदान से हमारी जिले से लेकर देश तक की सरकार बनती है। 

जैसा कि हम सबको मालूम होना चाहिए कि मतदान से ही एक अच्छे नेता का चुनाव होता है जो अपने प्रदेश की सरकार बनाते है और अपने क्षेत्र का विकास करते है। 


आप लोगों को बताना चाहूँगा कि आप सभी लोग 03 मार्च को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान देनें अवश्य जायें, क्योंकि आपका एक वोट अमूल्य है। 


यदि आप मतदान देनें नही जायेगें तो हो सकता है कि कोई अच्छा नेता आपका अमूल्य वोट न पाकर हार जाये। इसलिए आप मतदान अवश्य करें। 



हम सभी सरकार से यह अपील करें कि भविष्य में बायोमेट्रिक के द्वारा मतदान करनें की सुविधा प्रदान करावें ताकि जो लोग मतदान केन्द्र तक जाने में असुविधा महसूस करें वह भी अपना अमूल्य मत देकर मतदान कर सकें । 



उन्होंने सभी अभिभावकों से यह भी बताया कि मतदान दिवस को एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाकर अपनें मत का प्रयोग करें। 


‘‘मतदान के लिए जागरूकता अभियान‘‘ के अवसर पर विद्यालय में ऑनलाइन के द्वारा ए0वी0एम0 मशीन से मतदान कैसे किया जाता है । 


मतदान करते समय क्या-2 सावधानियाँ रखनी आवश्यक है जैसे-वोटर कार्ड, मतदान देनें के बाद अंगुलियों में स्याही का निशान आदि के बारे में बताया गया। 


छात्र छात्राओं ने पोस्टर बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही ऑनलाइन के अन्तर्गत विद्यालय के सभी छात्र छत्राओं अपने माता-पिता , दादा-दादी आदि बड़ो के साथ जुड़े, जिसमें सुशांत, आराध्या पाण्डेय, अनिल, आनन्द कुमार, उमा, एंजल सिंह, अजय, अभिषेक, अभय, नितिका, आराध्या, आरोही, अनस, आरूष, अंकित यादव, शिवांस, श्रेया, शंशाक, उपासना रैकवार, आराध्या, यज्ञ सैनी, मरियम आबदीन, देवांश सिंह, शान्तनु श्रीवास्तव, वेदांसी अवस्थी, अभिराज पाण्डेय, अनय प्रताप सिंह, शिवांस गुप्ता, सौम्या शुक्ला, तनय श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, आर्यन्स प्रताप सिंह, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, सिदरा प्रवीन, अर्पित कुमार, आस्था मिश्रा, श्लोक मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, यशी श्रीवास्तव, श्लोक तिवारी, वीरा जायसवाल, अनन्या पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, रिद्धि श्रीवास्तव, श्रेष्ठ पाण्डेय, दिव्यांस गुप्ता, नव्या मिश्रा, शौर्य शुक्ला, अनमोल गुप्ता, सबा फिरदौस, अलीशा खान, आशिता तिवारी, प्राकेत सिंह, श्रृयांश सिंह, देवा सिंह, आर्दश शुक्ला, नित्या शुक्ला, अंशुमान तिवारी, अनामिका वर्मा, आदित्य सोनी, युनुस अंसारी, आदित्य त्रिपाठी, शौर्य गौड़, हर्ष पटेल, शोभित श्रीवास्तव, मिलि तुल्सियान, फैजा खान, आकृति श्रीवास्तव, अलीना नसीम, वैष्णवी शुक्ला आदि छात्र छात्राओं नें अभिभावकों सहित प्रतिभाग किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को मतदान करने के लिए लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने की शपथ दिलाया। ‘‘मतदान के लिए जागरूकता अभियान‘‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, (ऑनलाइन) उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला उपस्थित होकर ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ को मनाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे