वीडियो आर के गिरी मनकापुर गोंडा: कसौधन परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण की समाप्ति पर हवन पूजन व प्रसाद वितरण चौधरी पैलेस मन...
वीडियो
आर के गिरी
मनकापुर गोंडा: कसौधन परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पुराण की समाप्ति पर हवन पूजन व प्रसाद वितरण चौधरी पैलेस मनकापुर बाजार में पूरे विधि विधान के साथ किया गया।
इस अवसर पर नगर की महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए गए। इस अवसर पर नगर के तमाम नागरिक तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
पूजन के पुरोहित पंडित श्री रंगनाथ महाराज जी तथा यजमान श्री रमेश चंद कसौधन एवं श्रीमती लाजवंती देवी रही।
उनके पूरे परिवार द्वारा हवन कार्यक्रम में बैठकर हवन पूजन आरती इत्यादि किया गया।
भागवत कथा की समाप्ति पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
COMMENTS