Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भारत की मिलीजुली संस्कृति राष्ट्रीय चरित्र की सर्वश्रेष्ठता:प्रमोद तिवारी

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ के लालगंज में केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भारत की मिलीजुली संस्कृति दुनिया मे भारत को ज्ञान के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ होने का दर्जा दे रखा है। 


उन्होनें कहा कि होली का पर्व ही भारतीय संस्कृति के इसी समन्वय व समरस भाव को परम्परागत मजबूत आयाम देती आ रही है। 


रामपुर खास मे लगातार चार दिवसीय विविध कार्यक्रमों के दौरान रविवार को सांगीपुर के गांधी इण्टर कालेज मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब तक देश मे गंगा जमुनी संस्कृति की विचारधारा मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहेगी हिन्दुस्तान की तरफ कोई भी सिरफिरी ताकत आंख उठा कर नहीं देख सकती। 


उन्होनें कहा कि होली देश व समाज के लिए हर आवश्यकता पर मेल-जोल के साथ एकजुटता की शक्ति का संवर्धन करती है। 


क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की भी ओर से लोगों को होली की मंगलकामनाएं सौपते प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास इसी मेलजोल की राष्ट्रीय संस्कृति को ताकतवर बनाए रखने का शानदार गौरव रखा करता है। 


उन्होनें कहा कि वह तथा विधायक मोना यहां प्यार और मोहब्बत के साथ निर्माण के क्षेत्र मे सदैव इस क्षेत्र को अग्रणी बनाये रखेंगे। 


समारोह की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन शिक्षक नेता रामबोध शुक्ल ने किया। 


प्रारम्भ मे प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने स्वागत भाषण तथा ब्लाक अध्यक्ष दृगपाल यादव ने आभार प्रदर्शन किया।


 समारोह मे लोक गायक अमर बेदर्दी, बिरहा सम्राट जगन्नाथ यादव, शिवलाल प्रेमी ने फॉग के अंदाज मे विकास गीतों से कार्यक्रम मे मौजूद हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


समारोह को कामता पटेल, लाल गीतेश्वर प्रताप सिंह, डा. निरंकार सिंह, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अरविंद सिंह, रामकृपाल पासी, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, अशोकधर द्विवेदी, अरविंद मिश्र ने भी संबोधित किया। 


इस मौके पर संजय सिंह, गुडडू सिंह, पवन शुक्ल, कृष्णावती तिवारी, महादेव मिश्र, बृजेश द्विवेदी, संदीप यादव, रामदेव पाल, निजाम, पवन गुप्ता, रणविजय यादव, जगदीश मिश्र, महेन्द्र सिंह आदि रहे। 


इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने बसन्तगंज, रायपुर तियांई, रामगंज बाजार, शुकुलपुर, दीवानगंज, पूरे नरायनदास, शाहबरी मे भी होली मिलन कार्यक्रमों मे लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं सौंपी। बाबा घुइसरनाथ धाम मे पहुंचकर प्रमोद तिवारी ने लोक मंगल की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे