Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दबंगो से परेशान पीड़ित ने की एसडीएम तरबगंज से शिकायत , कहा जबरदस्ती कर रहे खाते की जमीन कब्जा

रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव में दबंगो के आतंक से परेशान पीड़ित संजय यादव ने एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह से शिकायत की और कहा की दबंग लोग जबरदस्ती खाते की जमीन कब्जा करलेना चाहते है और छप्पर रख रहे है।


जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम तरबगंज ने थानाध्यक्ष तरबगंज को तत्काल मौके की जाँचकर यथास्थिति बरकरार रखने व दबंगो के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया है।


बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के मजरा शिवलाल पुरव निवासी पीड़ित संजय यादव ने एसडीएम तरबगंज को दिए शिकायतीपत्र में कहा की साहब गाँव के दबंग सुरेन्द्र पाल पुत्र अवधनरायन व अवधनरायन पुत्र रामसमुझ जबरदस्ती खाते की जमीन कब्जा कर लेना चाहते है व छप्पर रख रहे है रोकने पर अमादा फौजदारी हो रहे है जिससे पीड़ित परेशान है जिसपर कार्यवाही करते हुए दबंगो को रोकने की कृपा करे।


शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह ने थानाध्यक्ष तरबगंज को निर्देश दिया और कहा की मौके पर जाकर दबंगो के खिलाफ कार्यवाही कर यथास्थिति बरकरार रखे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे