Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:बीजेपी के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


वीडियो

आर के गिरी 

गोण्डा: भारतीय जनता पार्टी के 42वे स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम में जुटे पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया जिसको लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।


भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद पार्टी के महामंत्री के तत्वधान में प्रभात फेरी निकाली गई। 


भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली गई। 


जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री की संबोधन को सुना जिससे कार्यकर्ता काफी उत्साहित हुए।


जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा ने बताया कि प्रभात फेरी जिला कार्यालय से निकलकर झूलेलाल चौराहा होते हुए भरत मिलाप, पीपल चौराहा होते हुए गुरुनानक चौक पहुंची वहां से निकलकर कार्यालय पर इसका समापन हुआ। 


कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा माइक्रो डोनेशन अभियान का शुभारंभ जिला मंत्री विनय शर्मा के संयोजन में किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं द्वारा 5 रुपए से लेकर एक हजार तक के डोनेशन देने का कार्य पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं नेताओं ने किया। 


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिले के प्रभारी एमएलसी अवनीश कुमार सिंह भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधायक बावन सिंह प्रतीक भूषण महेश नारायण तिवारी, अरुण शुक्ला, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, अर्जुन प्रसाद तिवारी, दीपक अग्रवाल, राजेश रायचंदानी, अनुपम प्रकाश मिश्रा, नीरज मौर्य, रणजीत श्रीवास्तव, सोनी सिंह, ओपी मिश्रा, राजा बाबू गुप्ता, केके श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, विद्याभूषण द्विवेदी, रामनाथ मौर्य, विशाल अग्रवाल, शिवा यादव, श्यामसुंदर मौर्या, अभिषेक दत्त त्रिपाठी, अविनाश जयसवाल, अनुभव शुक्ला, मनीष द्विवेदी, संतोष सिंह इत्यादि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे