Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP MLC ELECTION 2022 प्रतापगढ़: मतगणना सहायक अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल आदेशानुसार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक कंचन वर्मा आईएएस तथा मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की निगरानी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की मतगणना को सकुशल, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।


इस प्रशिक्षण में मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कहा कि मतगणना 12 अप्रैल 2022 सुबह 8:00 बजे से अफीम कोठी प्रतापगढ़ मैं होगी। 


मतगणना बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, इसको बहुत सावधानी के साथ एवं पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ हमें सकुशल सम्पन्न कराना है।


प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने कहा कि  यह निर्वाचन मतगणना सामान्य निर्वाचन से भिन्न है इसको सावधानी पूर्वक सम्पन्न कराना है ।


सुपर मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र ओझा पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से  कार्मिकों की मतगणना  सम्बन्धी शंकाओं का समाधान दिया और मतगणना प्रारूप 16 भाग 2 को विस्तारपूर्वक समझाया गया।


 इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ,बीएन सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ सहित सुपर मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस, धर्मेन्द्र ओझा, अनिल कुमार सिंह,  विंध्याचल सिह अशोक कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे