Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:कार से टकराई बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलटी,42 यात्रियों में 24 घायल,4 की हालत नाजुक


वीडियो


रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। लखनऊ गोंडा मार्ग पर कार से टकराई बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई।


जिससे कार व बस दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही 24 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। 


घायलों में 7 लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जिसमें 4 लोगों की हालत नाजुक है। 


घटना भंभुआ पुलिस चौकी से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम मसौलिया के सामने की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। 


गोंडा लखनऊ मार्ग करनैलगंज व जरवल रोड के बीच स्थित ग्राम मसौलिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण निर्माण कार्य संचालित है। 


जिससे निर्माण इकाई द्वारा मार्ग का डायवर्जन किया गया था। एक ही साइड से सभी वाहन निकल रहे थे। 


लखनऊ की तरफ से आ रही कार व गोंडा के तरफ से आ रही रोडवेज बस में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर होने के बाद बस चालक नियंत्रण खो बैठा। 


अनियंत्रित बस सड़क के किनारे खाई में पलट गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और  ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकलवाया और सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। 


जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं कार में सवार चार लोग सुरक्षित बच गए। बस में कुल 42 लोग सवार थे। 


जिसमें मौके से 19 घायल लोगों को अस्पताल लाया गया। 7 लोग अपने इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल में चले गए। 19 लोगों में 3 लोगों को मामूली चोटें आई थी बाकी 19 लोगों का सीएचसी पर इलाज किया जा रहा है। 


जिसमें से 7 गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 


बस दुर्घटना में बस पर सवार घायलों में संदीप सिंह 33 वर्ष, रूबी पत्नी संदीप 30 वर्ष, दीपक सिंह 26 वर्ष निवासी ग्राम करुआ थाना करनैलगंज, शिखा सिंह 23 वर्ष निवासी नादरगंज लखनऊ एससीपीएम की मेडिकल स्टूडेंट, मंगल 24 वर्ष, रामराजी पत्नी मंगल 23 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर शाहपुर करनैलगंज, सुनील बाबू 58 वर्ष निवासी केशव नगर सीतापुर रोड लखनऊ, सुरेंद्र बहादुर 70 वर्ष, प्रदुम्न कुमार पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह 42 वर्ष निवासी ग्राम बनगांव जिला उन्नाव, संजय सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर धौताल कोतवाली देहात गोंडा, सुशील कुमार 32 वर्ष, अमर बहादुर 28 वर्ष निवासी ग्राम महादेवा जिला बस्ती, धनराजी 34 वर्ष, सरिता 14 वर्ष निवासी टेढ़ी बाजार जिला बलरामपुर, लज्जावती 60 वर्ष, हरसिमरन 5 वर्ष, कमल 12 वर्ष, नंदकिशोर 1 वर्ष, सीमा 30 वर्ष निवासी ग्राम शांति नगर थाना कटरा बाजार गोंडा सामिल हैं। 


अस्पताल में चिकित्साधिकारी डॉ. मुदस्सिर, फार्मासिस्ट जीएस पाठक, एसएन शुक्ला, श्रीप्रकाश कर्मचारी सुरेश कुमार ने घायलों का इलाज किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे