Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तमन्चा बनाने के उपकरण व तमन्चों सहित चार आरोपी गिरफ्तार



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। जिले के एसपी सतपाल अंतिल के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर शनिवार को लालगंज कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है। 


सफलता पर एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने भी पुलिस टीम से घटना मे शामिल बदमाशो को लेकर पूछताछ की है। पुलिस ने तमंचा बनाने के उपकरण समेत आधा दर्जन तमंचे तथा तीन अर्धनिर्मित तमंचे व आठ कारतूस के साथ चार शातिर बदमाशो को धर दबोचा। 


आरोपियो को पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल पुलिस फोर्स के साथ शनिवार की सुबह गश्त कर रहे थे। 


सुबह करीब सवा पांच बजे लालगंज जलेशरगंज रोड के पास जैनपुर नहर पुलिया पर चार युवक संदिग्ध मिल गये। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपियो के पास से आधा दर्जन तमंचा व आठ कारतूस तथा तीन अर्धनिर्मित तमंचा एवं तमंचा बनाने के उपकरण व कारतूस की बरामदगी देख दंग रह गयी। 


पकड़े गये आरोपी लालगंज नगर के समीप खानापटटी निवासी मो. इब्राहीम के पुत्र सलमान उर्फ मो. इकराम तथा जलेशरगंज निवासी सरवरअली पुत्र खालिक एवं पूरे जीवन निवासी अंसार पुत्र शब्बीर व नबाबगंज थाना के धनऊ का पुरवा परियांवा निवासी फूलचंद्र मौर्य का पुत्र शशंाक कुमार ने बताया कि वह लोग तमंचा बनाकर पूरे जिले मे बंेचा करते है। 


इस बाबत कोतवाली मे आयोजित प्रेस वार्ता मे सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि आरोपियो के द्वारा तमंचे का निर्माण कर अपराधियों की मदद की जाती रही है। 


पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत पांच मुकदमें दर्ज किये हैं। सीओ ने सफलता पर थानाध्यक्ष कमलेश पाल की पीठ थपथपाते हुए टीम मे शामिल उप निरीक्षक राजेश कुमार, लीलापुर चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय, उप निरीक्षक अनीस कुमार यादव व आरक्षी प्रेमवीर, राजकिशोर चौहान, कुलदीप सिंह, नेहा मिश्रा, कोमल श्रीवास्तव को ईनाम दिये जाने की एसपी को संस्तुति की है। 


वहीं पुलिस ने हिरासत मे लिये गये आरोपियो को जेल भेज दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे