Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भोपतपुर में मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

 


संजय कुमार यादव 

बभनजोत गोण्डा:नवोदित साहित्य संस्थान भोपतपुर के तत्वावधान में रायलसन इण्टर कालेज भोपतपुर गोण्डा के प्रांगण में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।


जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने किया, सरस्वती वन्दना फैज़ाबाद जनपद के सम्मानित शिक्षक राम बक्स सरल ने किया और संचालन छपिया ब्लॉक के शिक्षक राम तेज शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के पहले संस्था के आदर्श रहे विद्वान एवं वयोवृद्ध शिक्षक वासुदेव त्रिपाठी के दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी|


गोष्ठी के प्रारंभ में काशीराम 'कृष्न' ने मातृ दिवस पर मार्मिक रचना पढ़ी "माँ के दिल से भी ज्यादा,अम्बर कोई विशाल नहीं|


"हनुमान दीन पाण्डेय बेधड़क ने गर्मी को चुनौती दी "जेष्ठ मास की तपन में छेड़ दिया है जंग| जीवन रक्षा के लिए रहें वृक्ष के संग||


"शिक्षक राम तेज शर्मा ने पहचान बढ़ाने के लिए सबको धन्यवाद दिया "हम परिचय के मोहताज नहीं,आप सबकी कृपा जो है। कृषक शत्रुघ्न सिंह कमलापुरी ने देश भक्ति की रचना पढ़ी "मेरा प्यारा हिन्दुस्तान, सबसे न्यारा हिन्दुस्तान|"


युवा कवि रघु भूषण तिवारी ने मातृ दिवस पर रचना पढ़ी "प्यार दुलार स्नेह है देती होती वरदान स्वरूपा माँ|


गहरे गहरे संकट सहती जब होती प्रसूता माँ ।शिक्षक राम वक्स सरल ने बदलाव पर जोरदार रचना पढ़ी " लाल किला से झंडा फहरे, क्या इसको आजादी मानें| सिसक रहीं हैं सारी गलियां, क्या इसको खुशहाली मानें|


"युवा कवि शिवम् पाण्डेय ने स्त्री के त्याग को चित्रित किया "क्यूँ औरत के हिस्से में उसका इतवार नहीं आता|


"डा वी एन शर्मा ने मां पर स्नेहिल रचना पढ़ी "माँ केवल एक शब्द नहीं यह विकल हृदय की थाती है|यह तो हृदय कीबशीतलता, यह ललाट की माटी है|


"इसके अलावा गोष्ठी ने अनन्त ऊंचाई को छुआ।गोष्ठी में सुभाष चंद्र वर्मा, संजय कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, हर्षित प्रताप सिंह, सूरज वर्मा, अनूप कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार, राम भूल वर्मा, दीपक आदि गणमान्य श्रोता गण उपस्थित रहे|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे