BALRAMPUR:कोतवाली उतरौला में अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज




अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल के तहरीर पर अधिवक्ता संघ उतरौला के दस सदस्यों सहित कई अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ मारने पीटने, गले का चैन खिंचने व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में कोतवाली उतरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।‌


कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि तहसील उतरौला के गैडास बुजुर्ग क्षेत्र में तैनात दिनेश कुमार पुत्र राम अचल चौधरी निवासी ग्राम बदरपुर चौखड़िया कोतवाली उतरौला ने तहरीरी दी है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उनकी ड्यूटी फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखने के लिए लगी थी। 


लगभग ग्यारह बजे दिन में अधिवक्ता राज कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, अशीष कसौधन, राम शंकर मौर्य, अखिलेश यादव, लाल जी मिश्रा, शशांक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, प्रवेश कुमार, अमित श्रीवास्तव व अन्य नाम पता अज्ञात अधिवक्ता उनसे प्रार्थना पत्र लिखने से मना किया और मारने पीटने लगे। उसके बाद अधिवक्ताओं ने उनके गले का चैन छीन लिया। 


अधिवक्ताओं ने सरकारी अभिलाख छीनकर फाड़ दिया। अधिवक्ताओं ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। 


उन्होंने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर दस नामजद अधिवक्ताओं व अन्य अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर राम नारायन को सौंप दी गई है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने