रवि कांत द्विवेदी
प्रतापगढ़ के थाना जेठवारा के उ0नि0 शेषनाथ सिंह यादव मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के रेडी नहर मोड़ के पास से 02 व्यक्तियों 01. गजेन्द्र सिंह उर्फ गगन पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 महुआवन, मझिलहां थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ हाल पता- नानी का घर ग्राम बढ़नी थाना जेठवारा जनपद प्र्रतापगढ़ व 02. युवराज सिंह उर्फ गोलू पुत्र राधेश्याम सिंह नि0 मोहनगंज थाना कोतवाली नगर को एक अदद लैपटाप मय एडोप्टर, केवल एचपी कम्पनी, 01 कार्ड रीडर मशीन मय डाटा केबल, विभिन्न बैंको के 04 एटीएम कार्ड, 01 तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग एण्टीमर बूथ के पास खड़े होकर वाच करते रहते हैं, जैसे ही कोई सीधा-साधा व्यक्ति आता है, उसे अपना शिकार बना लेते हैं, उनके एटीएम का इसी कार्ड रीडर व लैपटाप के माध्यम से क्लोनिंम करने सादे एटीएम कार्ड को नया एटीएम कार्ड बना लेते हैं, उसका उपयोग कर सम्बन्धित के खाते का सारा पैसा निकाल लेते हैं।
हमारे पास से जो असलहा बरामद हुआ है, उसका प्रयोग हमलोग अपनी सुरक्षा व विपरित परिस्थिति में लोगों को डराने के लिए करते हैं।
पुलिस ने स्थानीय थाने पर धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर के जेल भेजने का दावा किया है।