Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आईपीएस क्षमा मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान संस्थान ने कर्नाटक व अन्य राज्यों में बनाई अपनी टीम



विनय तिवारी

प्रतापगढ़: रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा डॉक्टर सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ के के तिवारी  की सूचना पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज बृजलाल मिश्रा उम्र 60 वर्ष निवासी नरिया अंतू प्रतापगढ़ जिनका ऑपरेशन होना है हीमोग्लोबिन की कमी के चलते संस्थान द्वारा डोनर कार्ड देकर एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। सर्जन डॉ. त्रिपाठी एवं परिजनों द्वारा संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

 

इसी क्रम में कांग्रेस नेता डॉ नीरज त्रिपाठी की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज त्रिलोकीनाथ उम्र 65 वर्ष निवासी बीरापुर रानीगंज प्रतापगढ़, जो एडमिट हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त संस्थान का डोनर कार्ड देकर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।



 साथ ही साथ निर्मल पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि  अब हमारी संस्था कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत  दक्षिण भारत के कई राज्यों में सक्रिय रुप से कार्य कर रही है। जिसके लिए उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपनी बड़ी बहन श्रीमती क्षमा मिश्रा जो इस समय कर्नाटक कैडर में आईपीएस है, (एसपी विजिलेंस बेंगलुरु के पद पर तैनात हैं) को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन में दक्षिण भारत के कई आईपीएस अधिकारी इनके साथ जोड़कर सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें अब तक कुल लगभग दो हजार पुलिसकर्मी संस्थान के सदस्य बन चुके हैं। इसके लिए उन्होंने आईपीएस क्षमा मिश्रा का आभार व्यक्त किया।

 आज के इस मौके पर डॉ. नीरज त्रिपाठी, डॉ के के तिवारी,पवन नंदन भट्ट , प्रेम प्रकाश मिश्रा, आर डी पांडेय कुसुम लता गुप्ता, शिवपूजन द्विवेदी  आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे