Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसडीएम के औचक निरीक्षण में अस्पताल खुद मिले बीमार, डीएम को एसडीएम ने लिखा पत्र



लालगंज सीएचसी मे औचक निरीक्षण करते एसडीएम अरूण सिंह

गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। एसडीएम के औचक निरीक्षण मे अस्पतालों का हाल खुद लाइलाज निकला।


लालगंज सीएचसी हो या लीलापुर पीएचसी या आयुवेर्दिक अथवा होम्योपैथिक अस्पताल डाक्टरो की उपस्थिति न के बराबर नजर आयी। 


वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुइसरनाथ मे चिकित्सीय उपकरण भी खुद पर रोना रोते दिखे। एसडीएम लालगंज अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को अचानक लालगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। 


यहां उपस्थिति पंजिका पर तो सभी डाक्टरो के बेतरतीव हस्ताक्षर दिखे किंतु ओपीडी मे सिर्फ डा. इलियास ही मौजूद मिल सके। 


ट्रामा सेंटर और सीएचसी मे तैनात डा. पंचदेव, डा. नदीम जावेद, डा. पूजा, डा. रईस फातिमा गैरहाजिर मिली। निरीक्षण मे एसडीएम हतप्रभ रह गये जब डाक्टरो के हस्ताक्षर भी लेखनी का मिलान करते नही दिखे। 


निरीक्षण के दौरान ही एसडीएम का माथा तब और चकरा गया जब अस्पताल मे तैनात एक एएनएम भागती हुई आयी और बोली साहब मेरी दस्तखत है कि नही...। 


वह बोली मैंने सहेली से अपने हस्ताक्षर बनाने को कहा था। वहीं अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान बेड भी बेतरतीव मिले। इसके बाद एसडीएम लीलापुर पीएचसी पहुंचे। 


यहां भी एक चिकित्सक डा. रामचंद्र के अलावा पूरा का पूरा पैरामेडिकल स्टाफ गैरहाजिर मिला। परिसर मे ही संचालित आयुवेर्दिक अस्पताल का तो बोर्ड तक नजर नही आया। यही हाल होम्योपैथिक चिकित्सालय का भी दिखा। 


आयुवेर्दिक व होम्योपैथिक अस्पताल मे डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तो दूर एसडीएम को ताला लटकता दिखा। 


बाबा घुइसरनाथ धाम मे संचालित हो रही पीएचसी के भी निरीक्षण मे एसडीएम को भवन निर्माण की गुणवत्ता अखरी। यहां चिकित्सीय उपकरण केवल शो पीस के रूप मे दिखे। 


एसडीएम ने जिलाधिकारी को निरीक्षण आख्या भेजते हुए समुचित कार्रवाई की संस्तुति की है। इधर एसडीएम के निरीक्षण मे गैरहाजिर मिले चिकित्सको को कडी दोपहरी मे एसडीएम के चेंबर के पास भी भटकते देखा गया। 


हालांकि निरीक्षण मे निकले एसडीएम से गैरहाजिर चिकित्सक मुलाकात न कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे