Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन


अखिलेश्वर तिवरी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन से संबंधित जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


जानकारी के अनुसार 24 मई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 18 मई को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक मे दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन व अनुपालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के आदेशानुसार विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया । 


प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ-चढ़ कर वर्चुअली प्रतिभाग किया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को तीन ग्रुप में विभाजित करके पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न कराया गया । प्राइमरी ग्रुप में एमन, आदित्य श्रीवास्तव, आकर्ष मिश्रा, दर्श श्रीवास्तव, श्लोक तिवारी, वीरा जायसवाल, आयुश मिश्रा, मानिक श्रीवास्तव, ईशान श्रीवास्तव, अलीशा खान, तनमय श्रीवास्तव, विनायक मिश्रा, आराध्या पाण्डेय, प्राकेत सिंह, नित्या मोदनवाल, विवेक गौतम, आशिता तिवारी एवं आस्था तिवारी नें अपने नन्हे-मुन्ने हाथों से कला का प्रदर्शन किया। जूनियर ग्रुप में अंलकृत दीक्षित, सूर्यांश पाण्डेय, संदेश चौहान, शिव सौर्य मिश्रा, सिद्धी गुप्ता, आयुश तिवारी, सूर्यांश गुप्ता, अंश मिश्रा, गरिमा चौधरी, दिशा श्रीवास्तव, वैष्णवी शुक्ला, अनमोल प्रताप सिंह, कुदेशिया खान एवं अलंकृत दीक्षित आदि ने प्रतिभाग किया। 


इसी क्रम में सीनियर ग्रुप में माशू श्रीवास्तव, अनुकृति, अंशिका श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, दर्शिका सिंह, फैजा खान, अदिती श्रीवास्तव, जितेन्द्र वर्मा, चन्द्रवंश शुक्ला, परिधि मिश्रा एवं आन्या राव आदि छात्र छात्राओं ने बड़े ही कलात्मक ढंग से पोस्टर बनाकर कला का प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के कला पोस्टर का निरीक्षण किया एवं सभी छात्र छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि पैदल चलते वक्त हमेशा फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए और जहां फुटपाथ न हो वहां सदैव सड़क के बाएं ओर से चलना चाहिए। वाहन चलाते या सड़क यात्रा के वक्त कभी जल्दबाजी न दिखाएं कभी भी सिंगनल तोड़कर या जल्दबाजी में भागकर रास्ता पार न करें। 


ट्रैफिक सिंगनल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखे और सदैव इनका पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय के ऑनाइन प्रतियोगिता को सम्पन्न करानें में उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय एवं आशुतोष मिश्रा एवं एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित शिक्षकगण में उर्वशी शुक्ला, शिवानी श्रीवास्तव तथा समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने मिलकर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे