Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न



रवि दुबे

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागों को निर्देश दिया गया कि जैव विविधता के सम्बन्ध में उनके द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना के प्रति प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को उपलब्ध करा दी जाये। 


वृक्षारोपण की महायोजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि, मनेरगा, उद्यान, वन सहित अन्य विभाग जिनकों वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य उपलब्ध कराया गया है वे गड्ढा खुदवानें की सूचना वन विभाग को उपलब्ध करा दे तथा मनरेगा, वन विभाग तथा उद्यान विभाग अपनी वृक्षारोपण के लिये चयनित 10 सबसे बड़ी साइटों का विवरण की प्रति मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें तथा अन्य विभाग 5 बड़ी साईट जहां पर उनके द्वारा वृक्षारोपण कराया जाना है उसका विवरण मुख्य विकास अधिकारी एवं वन विभाग को उपलब्ध करायें। 


जिलाधिकारी ने सभी विभागों से अपेक्षा करते हुये कहा कि उनके विभाग द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही है अपने लाभार्थियों से प्रति परिवार एक पेड़ लगाये जाने एवं उसकी सुरक्षा करने हेतु प्रेरित करें। 


जिलाधिकारी ने कहा कि पौधों को लगाने के बाद उन्हें जीवन्ततः सुनिश्चित करना आवश्यक है तभी वृक्षारोपण वास्तविक उद्देश्य प्राप्त किया जा सकेगा, जिन विभागों द्वारा अभी तक गड्ढे न खुदवायें गये हो उन्हें तत्काल खुदवा लिया जाये। 


प्रभागीय निदेशक वरूण सिंह द्वारा बताया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में अमृत वन बनाये जाने है जहां पर विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे लगाये जायेगें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में बनने वाले अमृत सरोवर के चारो ओर वृक्षारोपण कराया जाये, उन वृक्षों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये तभी वृक्षारोपण वास्तविक उद्देश्य प्राप्त किया जा सकेगा। 


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वरूण सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे