Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिलाधिकारी ने 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह की तैयारियों की समीक्षा की



विनोद कुमार

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह की तैयारियों की समीक्षा की गयी। 


बैठक में मुख्य विकास अधकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 5 लाख लोगों को योग सप्ताह में योग का प्रशिक्षण दिया जाना है जिसके लिये 1 हजार प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। सभी विभाग ऐसे स्थलों की सूची जिला आयुर्वेद अधिकारी को उपलब्ध करायें जहा ंपर योग दिवस के दिन योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 


जिलाधिकारी ने कहा कि योग एक जीवन शैली है जिसको अपनाने से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। 


बैठक में एन0आर0एल0एम0, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा सभी होम्योपैथ चिकित्सालयों, आयुर्वेद अस्पतालों, हेल्थ वेलनेस सेन्टर एवं गंगा समिति के 18 गांव में योग का कार्यक्रम कराने का निश्चय सम्बन्धित विभाग द्वारा बताया गया। 


जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस लाइन में जनपद स्तरीय कार्यक्रम किया जायेगा, इसके साथ ही रामचन्द्र मिशन, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रहमकुमारी, राधा स्वामी सतसंग, आर्य समाज, जैन समाज, एन0सी0सी0 एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, व्यापार मण्डल के द्वारा 8वें योग दिवस के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दी गयी। 


जिलाधिकारी ने अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी शासकीय विभाग, स्वयं सेवी संगठन मिलकर आमजनता को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु जागरूक करें तथा आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों एवं स्वयं सेवी संगठनों से समन्वय कर इसकी कार्ययोजना प्रस्तुत करें तथा एक व्हाट्सएप नम्बर भी जारी करें ताकि लोगों द्वारा आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सके।


 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा मुदित सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे