Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

परिजनों ने लगाया आरोप ससुराल में युवक को जहरीला पदार्थ खिलाने से मौत



विनोद कुमार

खबर प्रतापगढ़ के कन्हाई थाना क्षेत्र से है जहां ससुराल से घर लौटे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 


उसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर करने के दौरान अचानक उसकी मौत हो गई।


आपको बता दें कि कंधई थानाक्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी बलिराम वर्मा के बेटे सत्यप्रकाश वर्मा (23) की शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के जिरियामउ इलाके में जून 2021 में बद्री प्रसाद वर्मा की बेटी अंतिमा के साथ हुई थी। 


इन दिनों उसकी पत्नी अनबन कर मायके में रह रही थी। पत्नी अंतिमा ने सत्यप्रकाश को फोन किया। सत्यप्रकाश 10 बजे अपनी मां अमरावती को बताकर बाइक से ससुराल चला गया। 


वहां पहुंचने पर पत्नी को तैयार होने के लिए कहा। इसी दौरान ससुरालवालों ने उसे खाना दिया। खाना खाने के बाद पत्नी अंतिमा ने साथ आने से इंकार कर दिया। सत्यप्रकाश को इस दौरान चक्कर भी आने लगे। 


किसी तरह वह बाइक से अपने घर नरसिंहपुर पहुंचा। छोटे भाई जयप्रकाश को बताया कि भोजन में कुछ जहरीला पदार्थ डालकर खिला दिया है। निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज ले गए। 


उसकी हालत खराब देख डॉक्टर प्रयागराज रेफर कर ही रहे थे कि सत्यप्रकाश की सांसें थम गईं। मृतक की मां अमरावती तथा भाई जयप्रकाश का आरोप है कि उसे बुलाकर ससुराल के लोगों ने उसे खाने में जहर दिया है। 


छोटे भाई जय प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे