Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: छत के पंखे से फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या



दिनेश कुमार 

गोण्डा। पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने अपने घर में पंखे में रस्सी बांध कर लटक गया। 


जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतरवाकर पंचायतनाया की कार्यवाई में जुट गयी है।

 

कस्बा मनकापुर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी दीपू जायसवाल उर्फ अस्पताली उम्र 34 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल सोमवार शाम अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर अंदर से कमरा बंद करके  तख्त पर स्टूल रखकर छत में लगे बिजली के पंखे से में नायलान की रस्सी से लटक कर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। 


मिली जानकारी के अनुसार यह युवक बिजली मिस्त्री का काम करता था। 05 वर्ष पहले गैर जनपद के टाडा मुबारकपुर कस्बे में शादी हुई थी। 


पति -पत्नी में अनबन चल रहा था। पत्नी एक माह से मायके में रह रही है। अभी एक सप्ताह पहले पत्नी के पक्ष के व ससुराली जनो में आपस में बातचीत के दौरान शादी का रिश्ता खत्म करने की बात तय होकर पंचायत हुई थी। 


यह तय हो गया था कि पति पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया था। आपस में लेनदेन भी हो गया था। तभी से युवक परेशान होकर डिपरेशन में था। 


इस वजह से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार राय अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। 


कोतवाल ने बताया कि कस्बा के चौकीदार व परिजनों की सचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु  पंचायत नामा भरा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे