Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलिया कलां:युवा सपा नेता ने व्यापारियों के साथ नवागत एसडीएम को सौंपा ज्ञापन




शराबियों से परेशान मोहल्लेवासी पहुंचे तहसील

 आनंद गुप्ता

पलिया कलां खीरी:समाजवादी पार्टी के नेता निवर्तमान जिला सचिव अताउर रहमान खान ने नवागत उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन 

व्यापारियों की व मोहल्ला इंद्रानगर के लोगो की उठाई आवाज़ मोहल्ला इंद्रानगर में कमल टाकीज के पास एक देशी शराब की दुकान है।


 जहाँ पर शराबी शराब पी कर अक्सर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौच किया करते है शराबियों के कारण वहां पर व्यापार करने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है 


जिसकी वजह से ग्राहक वहां पर आने में भी कतराता है। और मोहल्ले के लोग घरों से डर के बाहर नही निकलते है  आये दिन मोहल्ले के लोगो व व्यापारीयो की शराबियों से लड़ाई झगड़े होते रहते है। 


सपा नेता अताउर रहमान खान ने व इंद्रानगर के लोगो  व व्यापारियों ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा करवाई नही होती है और ये दुकान यहा के बजाय दूसरे स्थान पे नही जाती है तो एक बड़ा प्रदर्शन और आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी। 


सपा नेता ने कहा कि नवागत उपजिलाधिकारी से उम्मीद है की वो सख्त करवाई कर के उस दुकान को इंद्रानगर मोहल्ले से हटा कर दूसरे स्थान पर भेजने में जनता का  सहयोग करेंगे और व्यापारियों व मोहल्लेवासियों को इससे निजात दिलाएंगे। 


अगर किसी कारणवश करवाई नही होती है तो प्रदर्शन को हम मजबूर होंगे व उच्च अधिकारी के संज्ञान में डालेंगे।


इस अवसर पर व्यापारी  विशाल चौधरी, प्रदीप शर्मा, आदर्श, राशिद व अन्य मोहल्ले के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे