Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद किये जाने की नोटिस से स्कूल संचालकों में रोष


राकेश गिरी 
बस्ती ।  गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद किये जाने की नोटिस जारी किये जाने के बाद स्कूल संचालकों में रोष पनप रहा है। एकजुट स्कूल पं्रबंधकों ने शुक्रवार को राम प्रताप सिंह व अशोक तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी एवं महादेवा विधायक रवि सोनकर को ज्ञापन देकर मान्यता की लम्बित प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग की। 

राम प्रताप सिंह का कहना है कि प्राथमिक और जूनियर स्तर की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने में निजी विद्यालयों का विशेष योगदान है। आजकल इस प्रकार के निर्देश जारी किये जा रहे हैं कि गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को बंद करा दिया जाये जैसे कि विद्यालय संचालित करना कोई आपराधिक कृत्य हो गया हो। अशोक तिवारी ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संदर्भ में प्रशासन के रूख को लेकर प्रबध्ंाकों में रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्राथमिकता के स्तर पर मान्यता दिलाने और लम्बित मान्यता की पत्रावलियों को निस्तारित किये जाने, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती कार्यालय में लम्बित फाइलों का निस्तारण बैठक कराकर तत्काल कराया जाने, केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना सर्व शिक्षा अभियान में योगदान कर रहे निजी स्कूलों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने, निजी विद्यालयों को मान्यता प्रकरण के निस्तारण हेतु पर्याप्त अवसर दिये जाने, विद्यालयों को बंद किये जाने की स्थित में बेराजगारों के जीविकोपार्जन की व्यवस्था किये जाने की मांग की गयी है। महादेवा विधायक रवि सोनकर ने समस्या को उचित पटल पर उठाने का आश्वासन दिया है। कहा बेवजह किसी प्रबंधक का उत्पीड़न नही किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में सतराम उपाध्याय, अजीत सिंह, मारकण्डेय सिंह, केशरीनाथ त्रिपाठी, हरिओम पांडें, रमेशचन्द्र यादव, गिरीश चन्द्र पांडे, जयपाल चैधरी, रामायन सिंह आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे