Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इलाहाबाद:चोरी के मोबाइल व चाकू के साथ तीन जीआरपी की गिरफ्त में


शिवेश शुक्ला 
इलाहाबाद । जीआरपी इलाहाबाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के  नेतृत्व में व एडीजी रेलवे  वी0 के0 मौर्या के निर्देश पर द्वारा चलाये गए 01 माह का  महाअभियान  के तहत रेलवे पर व ट्रेन में चोरी की घटनाओं का अंजाम देने वालो पर अंकुश लगाने का क्रम  अनवरत जारी है । जीआरपी टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है, और जीआरपी सफलता भी हासिल किया है । 18 अगस्त को  सुबह 9:20 पर प्लेट फार्म 7/8के पूर्वी  छोर पर  चेकिंग के दौरान तीन नवयुवक पुलिस के हत्थे चढ गये, जिसमे राजेश यादव पुत्र गोकुल यादव निवासी भज्जा पुरवा थाना कटेहरी बाग जिला कानपुर व गोलू भारतीय पुत्र श्यामबाबू  निवासी राजरूपपुर पुलिस  चौकी के पास थाना धूमनगंज इलाहाबाद तथा अर्जुन जमादार पुत्र रामदेव  निवासी स्टेशन रोड चुंगी चौराहा सीतापुर आंख अस्पताल के पास थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ़जो संदिग्ध हालत में प्लेट फार्म पर मौजूद थे । जीआरपी पुलिस ने बताया कि जब उक्त लोगो से कड़ाई से पूछताछ की गई तो ये शातिर मोबाइल चोर निकला तलाशी लेने पर इन लोगो के  पास से 01  अदद मंहगा  मोबाइल चोरी का  बरामद हुआ तथा  चोरी करने के उपकरण व तीन अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ ।तीनो से जब कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो कई घटनाओं के बारे में बताया ।जांच से पता चला कि पॉच माह पूर्व दरभंगा पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला जो एसी में यात्रा कर रही थी उसका पर्स इन्ही लोगो ने चोरी किया था बरामद मोबाइल उसी घटना से संबंधित हैजिसके संबंध में थाने पर पूर्व से मु0 अ0 स0 231/17धारा 379 आईपीसी दर्ज थी । बरामद  चाकुओ के बारे में बताया कि ये चाकू हैम लोग यात्रियों को डराने धमकाने के लिए रखते है।और भी कई घटनाओं के बारे में बताया है जिसकी जांच की जा रही है ।तथा अपने और भी कई साथी के बारे में बता रहा है जिसकी जांच हो रही है । पुलिस के अनुसार यह चलती ट्रेनों से मोबाइल आदि सामान चोरी करके कूद जाते है  ये तीनो हमेशा साथ मे ही रहकर घटना को अंजाम देते थे ।नैनी ,रामबाग,इलाहाबाद , फतेह पुर कानपुर छिवकी ,आदि स्टेशनों पर यह घटना को ज्यादा अंजाम देते थे । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 669/17 से मु0 अ0 स0 672/17धारा401/382/आईपीसी  व  4/25 A ACT  कायम कर कार्यवाही जारी है ।इस गिरफ्तारी में एसएसआई कैलाशपति सिंह ,एसआई प्रमोद सिंह का0 सतपाल बिंद ,का विशेष योगदान रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे