Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद :ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद :विभिन्न मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी  अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है जिससे ग्रामीण डाक घरों में डाक वितरण ,पार्सल वितरण,व डाकघरों से जमा निकासी आदि कार्यों को रोक दिये जाने से काफी दिक्कतें हो रही हैं और हड़ताल कर रहे कर्म चारियों का कहना है कि हमलोग तबतक काम पर नहीं लौटेंगे जब तबतक हमारी सारी मांगें सरकार मान नहीं लेगी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ग्रामीण डाकसेवकों को आठ घण्टे का कार्य एंव विभागीय किया जाये, जीडीएस कमेटी की में दिए गए सुझावों को लागू किया जाए, ग्रामीण डाक सेवकों की पेंशन लागू की जाए ,व अधिकारियों द्दारा जीडीएस कर्मचारियों का शोषण बन्द किया जाए आदि मांगों को लेकर जिले के समस्त उपडाकघरों रुदौली,भेलसर,मीरमऊ ,मवई, बड़ा गांव व सभी शाखा डाकघरों के समस्त कर्मचारी अपने अपने उपडाकघरों  पर उपस्थित होकर हड़ताल पर हैं जिससे डाक का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगीं तब तक सारे कर्मचारी अनिश्चित कालीन  हड़ताल पर रहेगें भेलसर उपडाकघर पर लल्लन अली,सुभाष चन्द्र सिंह,जियाउद्दीन,रमेश चन्द्र,मेराज अहमद,ओमप्रकाश यादव,नागेंद्र भानु प्रताप ,रामलली,गायत्री देवी,हरि प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,चन्द्रिका प्रसाद,प्रदीप वर्मा,राजेश सिंह आदि कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे