Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुलतानपुर में क्षेत्रीय स्तर की टेबिल टेनिस एवं योगासन प्रतियोगिता का आयोजन


सुलतानपुर । भारतीय षिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेष के क्षेत्रीय स्तर की टेबिल टेनिस एवं योगासन प्रतियोगिता में अट्ठारह पदकों में 12 पदको पर कब्जा कर सुलतानपुर अव्वल रहा। टेबिल टेनिस में सुलतानपुर के मुकाबले क्षेत्र स्तर की किसी टीम ने भाग नहीं लिया, जिससे सुलतानपुर विजयी घोषित हुए। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 से 12 सितम्बर 2017 को मध्य प्रदेष के बिन्ध्यनगर में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर में दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तर की टेबिल टेनिस एवं योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में चार संकुल झांसी, प्रयाग, माधव व सुलतानपुर ने प्रतिभाग किया। मंगलवार व बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में योगासन (बालिका) के नौ पदको में आठ पदक सुलतानपुर व एक पदक माधव केन्द्र नैनी को मिला तथा योगासन (बालक) के नौ पदकों में चार पदक सुलतानपुर, तीन पदक राजापुर प्रयाग, झांसी व प्रयाग को एक-एक पदक मिले। योगासन बालिका सुलतानपुर टीम के खिलाड़ियों में शुभी पाण्डेय, स्मृति पाण्डेय, हिमांषी श्रीवास्तव, आंचल जायसवाल, पलक सिंह, साम्भवी सिंह, वंषिका श्रीवास्तव एवं सांक्षी बालक में मानस पाण्डेय, आदर्ष सिंह, रंजीत वर्मा शामिल हुए। अन्य विजयी प्रतिभागियों में नैनी से शमी सिंह, राजापुर- योगेष यादव, ज्वालादेवी- मयंक यादव, ओजस, झांसी - देवन्द्र रहे।  निर्णायक टीम में क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीष सिंह, प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख विजय मौर्या, झांसी से रघुवीर शरण रावत, आषुतोष द्विवेदी, प्रभाकर यादव, प्रेक्षा यादव रहे। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र, उपप्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा, शारीरिक प्रमुख विवेकानन्द यादव, रंजीत कुमार, अखिलेष पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। विजयी प्रतिभागियों की अखिल भारतीय स्तरीय प्रतियोगिता 9 से 12 नवम्बर 2017 को बिहार के मुगेर शहर में होगी। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे