अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद : राम सनेही घाट पुलिस ने बीती रात चोरी की योजना बनाते समय एक युवक को धर दबोचा पकड़े गये युवक ने रुदौली कोतवाली क्षेत्र गैस ऐजन्सी पर गत दिनों डिग्गी तोड़कर रुपये ले जाने की बात कबूली
चौकी प्रभारी किला बिनोद सिंह ने बताया कि गुरुवार को राम सनेही घाट पुलिस ने नेशनल हाइवे पर स्थित पावर हाउस के पास से संजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी दुल्ला पुर धाने को गिरफ्तार किया गया है जिसने क्षेत्र में घटित कई चोरी की घटनाओं मे समलित होने व गत दिनों रुदौली गैंस सर्विस पर खड़ी बाईक से एक लाख बीस हजार रुपये निकालने की बात स्वीकार की है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ