Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मुख्यमंत्री योगी ने किया बलरामपुर का दौरा, बाढ़ पीड़ितों को बाँटें राहत सामग्री


अखिलेश तिवारी 


प्रशासन को पीड़ितों के प्रति सिथिल्यता न बरतने का दिया निर्देश

बलरामपुर:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार को   जनपद के तीनों तहसीलो  का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी।  सीएम बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय के स्पोर्ट स्टेडियम पहुचे यहीं पर बाढ़ पीड़ितो को संबोधित किया तथा राहत सामग्री बांटी। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जरूरतमंदो तक आवश्यकतानुसार सहायता समय से उपलब्ध कराया जाए।

            जानकारी के अनुसार  गत एक सप्ताह से जिले में राप्ती नदी का तांडव जारी है भीसड बाढ़ का प्रकोप जनपद वासी झेल रहे है। बाढ़ का जायजा लेने आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनपद के तीनो तहसीलो बलरामपुर सदर तुलसीपुर व उतरौला का दैरा किया। तहसील मुख्यालयों पर सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितो से मिलकर उनका दुख-दर्द जाना तथा राहत सामग्री का वितरण किया। दौरे पर सबसे पहले वह बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया उसके बाद जनपद मुख्यालय के स्पोर्ट स्टेडियम में पहुंचे जहां उन्होने बाढ़ पड़ितो को राहत सामग्री बांटी। सीएम योगी ने कहा कि वे जनपद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो को हवाई निरीक्षण करने के बाद यहां आये है। उन्होने कहा कि बाढ़ पीड़ितो से उन्हें तथा उनकी सरकार को पूरी सहानुभूति है किसी भी बाढ़ पीड़ित को कठिनाई नहीं होने दी जाएगी उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य अथवा सर्वे में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जाये । और यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवायी की जायेगी। उन्होने प्रशासन को निर्देश दिया कि वे  बाढ़ खत्म होने के तुरन्त बाद स्वास्थ्य शिविर लगाकर पीड़ितो का स्वास्थ्य परीक्षण कराये । साथ ही बाढ़ की चपेट में आकर जन या धन एवं फसलों की हानी होने की सूची तैयार करें तथा उन्हे उचित मुवावजा दिलांए।  उन्होंने कहा कि शाशन की ओर से पर्याप्त मात्रा में धन उप्लब्ध करा दिया गया है। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। योगी के कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश सिंह राणा सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा विधायक सदर परशुराम भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वह बाढ़ पीड़ित लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे