गोण्डा।गुरुवार को क्षेत्र की दर्जनों सुहागिनो व कुवारियों ने हर तालिका तीज का निराजला व्रत रखा।अखंड सुहाग को लेकर महिलाओ ने सोलह श्रृंगार करने के साथ अखंड दीप प्रज्जवलित कर शिव-पार्वती की पूजन-अर्चन की।इसी दिन कुंवारी कन्याओ ने भी मन चाहा वर पाने को लेकर व्रत उपवास रखा।भादो मास के शुक्लपक्ष की तृतीया को प्रातः महिलाओ ने स्नान-ध्यान के उपरांत सोलह श्रृंगार करके हरित तालिका तीज पर व्रत उपवास रखकर अखंड सुहाग की कामना की।
ऐसी मान्यता है कि सुहागिनो का यह विशेष पर्व होता है और भगवान भोले नाथ व मां पार्वती की सोलह श्रृंगार वाले वस्तुओं के अर्पण कर महिलाओ ने पूजन-अर्चन किया ।आस्था व विश्वास के इस अनूठे पर्व पर निर्जला व्रत उपवास रख कर महिलाओ ने अखंड सुहाग की मंगल कामना की।वही कुवांरी कन्याओ ने भी मन चाहा वर प्राप्त करने के लिये श्रृंगार के साथ भगवान शंकर मां पार्वती की पूजन-अर्चन किया।महिलाओ ने कही-कही पंडितो तो कही स्वय से भगवान शिव -मां पार्वती के विवाह की पौराणिक कथा श्रवण किया।इस व्रत के पीछे मान्यता है कि महिलाओ को अखंड सुहाग सौभाग्य और कन्यायो को मन चाहा वर की प्राफ्ति होती है।अगले दिन शुक्रवार को सूर्यादेय से पूर्व महिलाए सूर्य भगवान को अर्घ देकर व्रत उपवास खत्म करेगी।
वही शिव मंदिरों में कजरी तीज के मौके पर कावडियों संग बडी संख्या में महिलाओं व शिव भक्तो ने तडाके जलाभिषेक किया।कजरीतीज पर शिव मंदिरो पर मेले का भी आयोजन किया गया।
मनकापुर क्षेत्र के पौराणिक कथाओं से जुडे करोहानाथ शिव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया।जह्रां तडके से ही जलाभिषेक के साथ हर-हर महादेव,भोले नाथ की जयकारो के साथ कावडियो,महिलाऒ व शिव भक्तो ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक किया।क्षेत्र के मोटेनाथ,मनकामेस्वरनाथ,कटेस् वरनाथ,पंचमुखी शिवाला आदि मंदिरो में भी जलाभिषेक किया गया।इस मौके पर तहसीलदार बृजमोहन व यसयसआई आनंद सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यास्था में लगे रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ