Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PHOTOS:पागल सियार के हमले में 2बच्चियों समेत आधा दर्जन घायल, गांव में दहशत का माहौल







असगर नकी 
अमेठी. यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर कौहार गांव में दहशत का माहौल है, गांव के लोगों का सड़क पर निकलना मोहाल है। वजह ये है के पागल सियार ने यहां आतंक मचा रखा है, जिसके हमले में दो बच्चियों समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं।

गौरीगंज के राजापुर कौहार गांव का मामला
जानकारी के अनुसार गौरीगंज थाना अन्तर्गत राजापुर कौहार गांव में दो दिनों से लोगों ने घर से बाहर निकलना छोड़ दिया है। दरअस्ल गांव के अंदर न जानें 
एक पागल सियार कहां से आ धमका जिसने कई ग्रामीणों पर हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। 

चेहरे तक पर किया हमला
इस वहशी जानवर के हमले में गांव निवासी राम नरेश यादव 45 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनके पैरों में काफी गहरा जख्म हुआ है। बताया जा रहा है कि राम नरेश ने जब खुद को बचाने की कोशिश किया तो उक्त जानवर ने उनके चेहरे पर भी खरोच मार दिया जिससे चेहरे पर भी जख्म आ गया। इनके अलावा गांव के ही नन्हे सिंह, रामपती पत्नी श्रीनाथ और शीतला अग्रहरि पुत्र राम चरन सहित घर मे मौजूद शालिनी 8 व संगीता 12 को भी पागल सियार ने अपना निशाना बनाया। जिससे ये सभी भी गंभीर रुप से घायल हो गये।

ग्रामीणों ने लाठी-कुल्हाडी लेकर सम्भाला मोर्चा
ग्रामीणों का कहना है कि अब तो घर के अंदर भी हमारे बच्चे सुरक्षित नही है, उधर सियार के काटने से घायल हुए व्यक्तियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो दूसरी ओर पागल सियार से आजिज ग्रामीणों ने वन विभाग की बेरुखी से खफा होकर खुद मोर्चा संभाल लिया और इकठ्ठा होकर लाठी कुल्हाड़ी लेकर देर तक खोजबीन कर रहे लेकिन अब तक पागल सियार हाथ नही लगा है।


डीएम ने वन विभाग की टीम को दिए निर्देश
इस बाबत डीएम योगेश कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि घटना उनके संज्ञान में आई है, उन्होंने कहा कि वन विभा की टीम को निर्देशित कर दिया गया है। वहीं डीएम ने बताया कि फिलहाल घायल सभी व्यक्ति अब ठीक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे