Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:कोटा चयन के स्थान को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश


खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर।धम्मौर,सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी सस्ते दर की दूकान के आवंटन को लेकर दूबेपुर ब्लॉक के मनियारपुर गाँव मे सरगर्मियां तेज है।कोटा लेने को लेकर दो  पक्ष पिछले बीस दिनों से ग्रामीणों से संपर्क साधने में जुटे है।गहमा-गहमी इतनी तेज है कि दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।गाँव का कोटा आवंटन के लिए 7 अगस्त को गाँव की खुली बैठक एनम सेंटर मनियरपुर पर आहूत की गई थी जिसकी सूचना भी ग्रामीणों को दी गयी थी। सात अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी दुबारा कोटा चयन को लेकर 21 अगस्त की तारीख निश्चित की गई है।लेकिन बैठक का स्थान एनम सेंटर से बदल कर प्राइमरी पाठशाला राजापुर कर दिया गया है।बैठक के स्थान को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि जब गाँव सभा की सभी बैठकें एनम सेंटर पर होती रही हैं तो कोटा चयन की बैठक भी एनम सेंटर पर ही होनी चाहिए।इसको लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और खंडविकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर दोनो अधिकारियों ने पंचायत सचिव को जहाँ अब तक ग्रामसभा की बैठकें होती रही है वहीं पर कोटा चयन की भी बैठक कराए जाने का निर्देश दिया है।
ग्राम प्रधान की हठधर्मिता के कारण गांव में हो सकता है संघर्ष
ग्राम पंचायत सचिव का इस बाबत कहना है कि ग्राम प्रधान एनम सेंटर पर बैठक कराने के लिए तैयार नहीं है जिसके कारण हम बैठक का स्थान बदलने में असमर्थ है।जिसे लेकर मनियारपुर गाँव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान न दिया तो गाँव मे अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे