अमरजीत सिंह
फैजाबाद: रौनाही थाना सत्ती चौरा क्षेत्र बरसेंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात कार के चपेट में आने से मार्ग दुर्घटना में पति पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र निवासी परानापुर महिला के साथ बाईक से अपने घर आ रहे 50 वर्षीय गजराज पुत्र राम राज को पीछे से आर रही जैसे ही वह बरसेंड़ी मोड़ के समीप पहुची ही थी कि पीछे से आ रही कार की चपेट मे आ गये जिससे बाईक कार मे फंसकर लगभग दो सौ मीटर घिसटी मौका देख छुडाकर कार चालक फरार हो गये मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो घायल बाईक सवारो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ