ए.आर.उस्मानी
गोंडा।अपने रसूख के बल पर ग्रामसभा की भूमि पर मकान बनवाकर अवैध रूप से कब्जा करने वाले ग्राम प्रधान के भाइयों पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए बुधवार को बुलडोजर लगाकर मकान को जमींदोज कर दिया। इस दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी बना रहा। चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
सदर तहसील की ग्राम पंचायत डड़वा दसौतिया के ग्राम खुटेहना में स्थित ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 74 मि./0 006 हे. पर विजय कुमार पुत्र आत्माराम द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनवा लिया गया था। इस सम्बंध में गांव के ही दीपू उर्फ दीपचंद मिश्रा ने माननीय उच्च न्यायालय में रिट दायर की थी। न्यायालय द्वारा दिनांक 2 नवम्बर 2013 को प्रकरण निर्णीत करते हुए 6 माह के भीतर वाद निस्तारित करते हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश पारित किया। इसी परिप्रेक्ष्य में उच्च न्यायालय रिट संख्या 1553 (एमएस)/ 2017 आदेश दिनांक 8.8.2017 द्वारा दिनांक 12.9.2017 के पूर्व प्रकरण निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए गए। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में बुधवार को एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार एस.एन.तिवारी, मोतीगंज इंस्पेक्टर पीएन तिवारी मयफोर्स व एक प्लाटून पीएसी के अलावा महिला पुलिस की मौजूदगी में करीब एक दशक पूर्व बनवाए गए मकान को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ