Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुलतानपुर:सी.डी.ओ. ने स्वच्छता रैली का किया शुभारम्भ


खुर्शीद खान 
सुलतानपुर।मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने जनपद को 02 अक्टूबर 2018 तक ओ.डी.एफ. कराने के दृष्टिगत आज स्थानीय पंत स्टेडियम में हिन्दुस्तान की पहल पर स्वच्छता रैली का शुभारम्भ किया। रैली में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के सफाईकर्मी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ए.डी.ओ. पंचायत तथा ब्लाक समन्वयकों ने भाग लिया। रैली पंत स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विकास भवन में सभा के रूप में परिवर्तित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने रैली के शुभारम्भ अवसर पर सभी का आवाहन् किया कि वे जिले को ओ.डी.एफ. बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि जो ब्लाक सबसे पहले ओ.डी.एफ. घोषित होगा, उसे पुरस्कृत किया जायेगा। सी.डी.ओ. ने हिन्दुस्तान की स्वच्छता की पहल की सराहना की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ,प्रभारी डी.पी.आर.ओ. एस.के.द्विवेदी, डी.सी.एन.आर.एल.एम. बी.बी.सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, जिला समन्वयक अभिषेक सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे