Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:वन मुख्य संरक्षक ने पौध शालाओं का किया निरीक्षण व देखा प्लांटेशन


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:मुख्य वन संरक्षक विष्णु कुमार(मध्य क्षेत्र)ने जिले रुदौली वन रेंज में स्थित मनरेगा के अन्तर्गत संचालित बसौड़ी पौधशाला का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए
बुधवार की शाम रुदौली वन रेंज में डीएफओ डा0 रविकुमार व एसडीओ डा0 ए0के0 सिंह के साथ बसौड़ी पौधशाला पहुंचे मुख्य वन संरक्षक ने पौधशाला में बने क्यारियों में रोपित क्रमवार पौधों का निरीक्षण किया कुल रोपित पौधे व लक्ष्य के बावत पूंछने पर फारेस्टर सैय्यद ततहीर अहमद ने बताया कि वर्ष 2017-18 में अब तक कुल 17000 पौध का लक्ष्य मिला है जिसमें से पौधशाला पर 10224 पौधों की पुरानी पिंडी अवशेष है सात हजार नए पौध बड़े थैले में तैयार कर उसका स्थानांतरण करा दिया गया इस पर मुख्य वन संरक्षक ने क्षेत्रीय रेंजर व फारेस्टर की मेहनत को सराहते आगे भी ऐसे कार्य करने का निर्देश दिया इसके बाद ये अशरफपुर गंगरेला जंगल मे बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन का निरीक्षण किया और निर्देश देते हुए कहा इस उपवन को ऐसा तैयार करो कि ये पूरे मंडल के लिए एक प्रेरणादाई सिद्ध हो इन्होंने इस उपवन में अधिक से अधिक औषधीय पौधे उगाने की बात कही फिर वे अधिकारियों के साथ सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल पर स्थित नरौली में वर्ष 2016 में कैम्पा योजना अन्तर्गत कराए गए प्लांटेशन का निरीक्षण किया जहां स्वस्थ पौधों में हो रहे विकास को देख प्लांटेशन प्रभारी की सराहना की उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने बताया मुख्य वन संरक्षक ने जिले की एक पौधशाला एक नया व एक पुराना प्लांटेशन के अलावा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन का निरीक्षण किया।निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया गया।स्मृति उपवन में औषधीय पौधों के रपन के निर्देश दिए है निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी आर एस कुशवाहा व मवई बीट प्रभारी जगदीश यादव आदि वनकर्मी भी साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे