सुल्तानपुर।कोर्ट आ रहे अधिवक्ता सुरेश शुक्ल से बाइक सवार दो बदमाशों ने की तीन हज़ार रुपये की लूट, विरोध करने पर बदमाशो ने अधिवक्ता से की मारपीट, घटना स्थल की तरफ लोगो को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
आगे पढ़ें पूरा मामला
कोर्ट के लिए निकले अधिवक्ता सुरेश शुक्ल को प्रयागीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बदमाशो ने अपना शिकार बनाया प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन हज़ार की नगदी की लूट किया बदमाशों ने, इतना ही नही विरोध करने पर मारपीट भी किया शोर सुनकर स्थानिये लोग जब तक पहुंचते, बदमाश मौके से फरार हो गए।
अधिवक्ता से लूट की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओ में आक्रोश व्याप्त है। कोतवाली पहुँचकर अधिवक्ताओ ने तहरीर दी है।मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल एसके मिश्र ने एआरटीओ ऑफिस से जानकारी लेकर घटना में संलिप्त बाइक का लगाया पता, चांदा थाना क्षेत्र के निवासी शेरबहादुर सिंह सुत नरेंद्र बहादुर सिंह के नाम है बाइक ,बाइक के माध्यम से बदमाशो का पता लगाने में जुटी पुलिस।