Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच राम के शक्ति बाण मारते ही धू धू कर जल उठा रावण

बहराइच भगवान राम के शक्ति बाण मारते ही धू धू कर जल उठा रावण का पुतला,जय श्री राम के नारों से गूँजा दशहरा मेला मैदान

पयागपुर(बहराइच)। पयागपुर श्री नवयुवक रामलीला समिति पयागपुर द्वारा विशाल दशहरा मेले का आयोजन भूपगंज के रेलवे मैदान मे किया गया। मेले मे विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,अपने सम्बोधन मे श्री त्रिपाठी ने कहा कि आपने अपने बीच बुलाकर जो सम्मान दिया है उसे मै भूल नही सकता। आज हमें संकल्प लेना है कि रावण के पुतले के साथ गंदगी रुपी रावण को भी जला देना है तथा सही अर्थो मे स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है । मेले मे रामादल तथा राक्षसों के बीच घन घोर लड़ाई हुई और अंत मे हमेशा की तरह लंका पति रावण श्री राम के हाथो मारा गया, राम जी के शक्ति बाण मारते ही रावण का विशाल काय पुतला धू धू कर जल उठा और जय श्री राम के नारों से पूरा मेला क्षेत्र गूज उठा ,समिति के संरक्षक आनंद बिहारी शुक्ल ने मौजूद अतिथियों का तथा अपार भीड़ का समिति की ओर से आभार व्यक्त किया ,मेले के दौरान थानाध्यक्ष पयागपुर संजय मिश्र भारी पुलिस बल तथा पीएसी के जवानो से साथ डटे रहे ,जिससे मेला शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हूआ ,इस दौरान वरिष्ट समाज सेवी हरिओम रस्तोगी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष बटे कृष्ण तिवारी साहित समिति के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता व हजारो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे