Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में औचक्क निरीक्षण से शिक्षा माफियाओं में हडकंप

अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  अनीता सिंह ने सोहावल शिक्षा क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त एवं परिषदीय विद्यालय का आज  औचक्क निरीक्षण किया।इस दौरान शिक्षा माफियाओं तथा परिषदीय के प्रधानाचार्य मे अफरा तफरी का महौल बना रहा।सरस्वती विवेकानंद विद्यालय सडक  सामने होने के कारण विद्यालय मे पहुँच सभी कागजातो को खंगाले।संदेह के अभिलेखो को अपने साथ ले गईं।परिषदीय विद्यालय मे पूर्वमाध्मिक विद्यालय भी गई।जहां विभागीय अधिकारियों की लालफीता शाही के कारण खुले मैदान मे मध्यान भोजन तथा बाउंड्री वाल नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शौच आदि के लिये इस्तेमाल करने की आशंका शिक्षको द्वारा व्यक्त करने विद्यालय मे बच्चों के लिए आवागमन मे रास्ता सही न होने कीसमस्याओ से अवगत कराया ।सिंह ने शीघ्रता से समस्याओं का निस्तारण कराने का अश्वासन दिया।बेसिक शिक्षाअधिकारी ने बताया कि अन्य गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का निरीक्षण नहीं किये जाने की बातें निर्थक है । अधिकतर विद्यालयों की मान्यता ही नहीं है ।जिनका निरीक्षण कर लिया गया है ।विभागीय उच्च अधिकारियों को  कार्यवाही के लिए रिपोर्ट दी जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे