सुनील गिरि
हापुड: हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ब्रजनाथपुर शुगर मिल में एक किसान ने मिल प्रबंधन से परेशान होकर मिल के अंदर गन्ने की पिलाई चैन पर कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। किसान के मशीन पर कूदते ही आसपास मौजूद किसानों ने किसान को बचाया जिसके बाद किसान मिल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पीडित किसान का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने उसे मिल में गन्ना डालने के पर्ची नही दी जिससे उसकी गन्ने की फसल की कटाई नही हो पा रही है। खेत में सैकडों बीघा गन्ने की फसल खडी है । गन्ने की फसल की कटाई न होने के चलते गेंहू की बुवाई में देरी हो रही है जिससे नुकसान हो रहा है। अगर समय रहते गेंहू की कटाई नही हो पाई तो वो गेंहू की फसल नही बो पायेगा जिससे उसे भारी नुकसान होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ