अधिवक्ता श्री सिंह ने मांग किया है कि फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाया जाये। इतिहास से छेड़छाड़ करने के लिये पदमावती के निर्माता और निर्देश समेत सम्बंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्यवाई की जाये। सेंसर बोर्ड के उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाई हो जिन्होंने प्रसारण को स्वीकृति दी। साथ ही सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया जाये के क्षत्रिय चरित्र को प्रभावित करने वाली फिल्म को प्रसारित करने की अनुमति न दी जाये।
खून बहाकर बनाया गया है राजपूताना इतिहास
फिल्म में रानी पदमावती के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि रानी पदमावती का चरित्र और त्याग हमारे समाज में देवी समान है, अगर संजय भंसाली ने पैसा खर्च कर फिल्म बनाया है तो राजपूताना इतिहास खून बहाकर बनाया गया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बार एसोसिएशन के
पूर्व अध्यक्ष अरुण उपाध्याय, वर्तमान बार अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ